जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा के के आह्वान पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 16000 किलो भूसा गो आश्रयस्थल सेक्टर 135 में भेजा
नोएडा (अमन इंडिया ) । जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा के के आह्वान पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 16000 किलो भूसा गो आश्रयस्थल सेक्टर 135 में भेजा गया l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा ने गौशाला के लिए भूसा दान करने की अपील की थी l इसी अपील के अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने गो आश्रय स्थल सेक्टर 135 में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया l इस कार्य में मुख्य रूप से प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंगल प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग निखिल अग्रवाल ग्रेटर नोएडा से विनय जैन मोती राम ललित गोयल मनोज जैन दिनेश मित्तल यश गर्ग मनीष शर्मा शिवा चौहान मिलन चौहान व अन्य व्यापारी भाइयों ने हिस्सा लिया l