नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम के आह्वान पर बाल चिकित्सालय सेक्टर-30 हेतु रक्तदान शिविर लगाया
नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय डॉ लोकेश एम के आह्वान पर बाल चिकित्सालय सेक्टर-30 हेतु रक्तदान शिविर इंदिरा गांधी कला केंद्र में लगाया गया जिसमें 54 कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया इस कार्य के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम द्वारा इस पहल के लिए नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन की सराहना की तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया, रक्तदान शिविर में एसोशिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र सिंह, सचिव नीरज राणा अमित कुमार, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेटर नोएडा, श्रवण चौहान समेत कुल 54 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया ।