सेक्टर 6 में चल रहे किसानों के धरना में सपा नोएडा महानगर ने शामिल होकर बढ़ाया उनका हौसला


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  सेक्टर 6 में प्राधिकरण कार्यालय के सामने किसान अपनी मांगों को लेकर लगभग 19 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग बढ़ा हुआ मुआवजा और 10 परसेंट का प्लांट और आबादी का पूर्ण निस्तारण है। आज सपा नोएडा महानगर की टीम महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए धरना स्थल पर पहुंची। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने वर्तमान सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं लेकिन किसानों को वर्तमान सरकार ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है।

विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है।

आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में,दिनेश प्रधान, प्रताप चौहान, राकेश यादव ,महेंद्र यादव ,सुंदर यादव ,वीरपाल प्रधान, विनोद जाटव, सत्य यादव ,मुन्ना आलम, बाबू प्रधान, अरुण बीडीसी, अतुल यादव, राणा मुखर्जी, रोहित यादव ,सौरभ चौहान, अनिल पाल, सतवीर यादव, तनवीर हुसैन, उदय सिंह, प्रवीन शर्मा ,अजब सिंह यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।