नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह से शिष्टाचार भेंट कर शहर की कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करती हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आरडब्ल्यूए और पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के साथ निरंतर संपर्क में रहें।
फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने कहा कि सेक्टरों में अनधिकृत ठेले, हॉकर एवं अस्थायी विक्रेताओं के कारण यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही, बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही बढ़ने से चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी ने आश्वस्त किया कि पुलिस अधिकारी एवं पूरा पुलिस विभाग पूरी तत्परता के साथ नोएडा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग की आँख और कान की तरह कार्य करती हैं और उनका सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि नोएडा निवासियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन यादव लाटसाहब लोहिया एडवोकेट ,संजय चौहान,श्याम सिंह यादव, ओमवीर बंसल, कोशिंदर यादव उपस्थित थे।