आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 की प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक




नोएडा (अमन इंडिया ) । शुक्रवार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 की प्राधिकरण उप महाप्रबंधक विजय कुमार रावल के साथ सेक्टर 34 के विकास के संबंध में बैठक आयोजित हुई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों को सेक्टर 34 के सिविल जल जन स्वास्थ्य एवं विद्युत यांत्रिकी संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया । आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर 34 की वर्तमान में मुख्य समस्याओं में वेंडर जोन को निरस्त करने या संख्या सीमित करने शुक्र बाजार को सर्विस रोड पर शिफ्ट करने  सिंचाई नाले को कवर करने, गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने पर पानी सप्लाई सुचारू रूप से किए जाने एवं अपार्टमेंट के आंतरिक मार्गो की रिसर्फेसिंग आदि मुख्य समस्याओं से अवगत कराया


 उप महाप्रबंधक विजय कुमार रावल द्वारा उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की समस्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा


 इस दौरान उप महाप्रबंधक नोएडा विजय कुमार रावल आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल प्रदीप कुमार प्रबंधक अरविंद कुमार गौरव शुक्ला शुभम मुदगल सुनील  कश्यप देवेंद्र कुमार सुरेंद्र महाजन कुलदीप मुंशी दीपाली पसारी एम सी भारद्वाज जगदीश जोशी अनुभा उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।