अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने व प्रशासन को निर्दोष किसानों की बिना शर्त रिहाई का अल्टीमेटम देकर किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे ।



धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की किसानों की सभी मांगे जायज है ,किसानों को हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी इस आंदोलन पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत हुई तो इस आंदोलन को धार देने के लिए वो भी ग्रेटर नोएडा आ सकती है।


पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार धरना स्थल से कांग्रेस पार्टी के एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल किसानों से मिलने के लिए लूकसर जेल पहुंचा और सभी किसानों से मिलकर ये भरोसा दिलाया की कांग्रेस पार्टी आपकी इस लड़ाई में पूरी तरह से साथ है। 

प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संयोजक अजय चौधरी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चोटीवाला,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विदित चौधरी,एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित, सूचना विभाग प्रभारी अजय पहलवान,अशोक पंडित व धर्म सिंह वाल्मीकि जेल में किसानों से मिले।।