सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने उभरते हुए फैशन डिजाइनरों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


नोएडा(अमन इंडिया) ।  महिलाएं समाज की प्रेरक शक्ति हैं और यह समय है उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के जश्न मनाने का। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, सैक्टर-62 नौएडा स्थित सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने "ट्रिप्टिक 2023" वार्षिक फैशन शो आयोजित किया, जिसमें टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, पीजीडीएफडी और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज से संबंधित 61 छात्राओं ने15 थीम्स पर आधारित अलग-अलग कलेक्शन पेश किए गए, जो महिलाओं के विभिन्न भूमिकाओं और संदर्भों से संबंधित थे।


सत्यम संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह और सेक्रेटरी श्री प्रदीप गुप्ता ने छात्रों के जोश और रचनात्मकता की प्रशंसा की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वार्षिक फैशन शो ट्रिप्टिक 2023 का शानदार आयोजन सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना जगलान और वाईस  प्रिंसिपल डॉ नीतू मल्होत्रा की निगरानी में किया गया।


सत्यम फैशन इन्सटीट्यूट की उभरती  डिज़ाइनर छात्राओं ने अपनी जिन 15  क्रिएटिव थीम्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया वो थी  लिवा, धरित्री, इंडी ब्लिस, डार्क ब्लूम, जूफिलिस्ट, तासीर, मेराकी, ट्रूली ट्राइबल, कलर योर प्रोफेशन, चेंज अहेड, स्लाइस इट अप, परिवर्तन, हीलर्स-द इंस्पिरेशनल एंजल्स, छाप और हैंडलूम - माय प्राइड।  डिज़ाइनर छात्राओं के यह कलेक्शन अपने आप में खूबसूरती, शुद्धता, स्पष्टता और रायल्टी का प्रतीक थे। उन्होंने पारम्परिक हस्तकला एवं आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अतीत एवं भविष्य का अनूठा संयोजन पेश किया। 


प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनरस और इस इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित हस्तियों ने इस समारोह में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस शानदार समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख प्रतिष्ठित अतिथि थे श्री रवि कुमार पासी, मिस शशि नांगिया, मिस नीतू सिंह, मिस सोनिया जेटली, डॉ. मुकेश शर्मा, मिस किरण शर्मा, श्री राजीव बंसल, श्री मनीष त्रिपाठी, मिस तन्मय द्विवेदी, मिस अंजलि साहनी , श्री गगन साहनी, श्री डीके सिंह, श्री हिमेन्द्र गुप्ता, श्री किशन तिवारी, मिस सपना तिवारी, मिस सोनिल जैन, श्री कौशिक शील, श्री मनीष आहूजा, श्री दीपक गुप्ता, मिस अंजली मोहता, श्री साहिल चौधरी , डॉ कपिल किशोर, और मिस शिवांगी किशोर।


सत्यम ट्रिप्टिक 2023 के विजेता


टेक्सटाइल डिज़ाइन श्रेणी में बेस्ट सरफेस एक्सप्लोरेशन का पुरस्कार हनी शर्मा, मणि शर्मा और रिया त्यागी द्वारा डिज़ाइन किए गए तासीर संग्रह को प्रदान किया गया। तान्या सिंह और कृतिका यादव द्वारा डिजाइन किए गए डार्क ब्लूम संग्रह ने सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक संग्रह का पुरस्कार जीता, जबकि आकांक्षा शर्मा और कृतिका माहेश्वरी द्वारा डिजाइन किए गए जूफिलिस्ट संग्रह को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन संग्रह का पुरस्कार मिला।


फैशन डिजाइन श्रेणी में, आस्था केसरवानी और सुप्रिया पटेल की स्लाइस इट अप ने बेस्ट सर्फेस एक्सप्लोरेशन का पुरस्कार जीता, जबकि काव्या कुमारी, पूर्णिमा रावत और रोजा फातिमा को बेस्ट कमर्शियल कलेक्शन श्रेणी में उनके कलर योर प्रोफेशन कलेक्शन के लिए सम्मानित किया गया। रागिनी गुप्ता, साक्षी चंदेल और अनीशा चौहान को उनके प्रोजेक्ट चेंज अहेड के लिए बेस्ट रिसर्च वर्क का पुरस्कार मिला। अनीशा मित्रा और इशिता बंसल के हीलर्स-द इंस्पिरेशनल एंजल्स कलेक्शन ने बेस्ट क्रिएटिव कलेक्शन जीता और स्वाति शर्मा, श्रुति पटेल और अंशु ठाकुर के परिवर्तन कलेक्शन को बेस्ट इनोवेटिव कलेक्शन का पुरस्कार मिला। मुस्कान चौधरी, कोमल त्रिपाठी, प्रियंका भट्ट और नेहा पोरवाल द्वारा डिजाइन किए गए छाप कलेक्शन ने बेस्ट ग्रेजुएशन शो कलेक्शन का पुरस्कार जीता।


लाइफस्टाइल एक्सेसरीज कैटेगरी में मिनाक्षी प्रकाश और अनुषा श्रीवास्तव के मेराकी एंड इमिटेशन कलेक्शन ने बेस्ट एक्सेसरीज्ड कलेक्शन का अवॉर्ड जीता।


पीजीडीएफडी श्रेणी में, आंचल राठी, अंकिता राज, दीप्ति दोरे, दिव्या सिंह, एकता, प्राची कुमारी, राशि, शीतल वर्मा और यशी मित्तल द्वारा डिजाइन किए गए धरित्री  कलेक्शन ने सर्वश्रेष्ठ ग्रेजुएशन शो और पोर्टफोलियो संग्रह का पुरस्कार जीता।


अंत में, फैशन कम्युनिकेशन श्रेणी में, संपूर्ण एफसी बैच ने बेस्ट फैशन कम्युनिकेशन प्रोजेक्ट्स का अवॉर्ड जीता, जिसमें शुभ्रा अग्रवाल, श्रेया सचान, दिव्या त्यागी, रश्मी अरोड़ा, शालिनी मदान, महिमा अरोड़ा, अनन्या मजूमदार, मेघा पालीवाल, किरण वर्मा, तनिष्का जैन और खुशी परुथी का काम शामिल था।