जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोषागार के डबल लॉक में अपने पद का पदभार ग्रहण किया

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । गौतम बुद्ध नगर से नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोषागार के डबल लॉक में अपने पद का पदभार किया ग्रहण नवागत जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच के हैं आईएएस ऑफिसर  इससे पूर्व जनपद कौशांबी एवं जौनपुर में जिला अधिकारी के पद पर रह चुके हैं तैनात नवागत जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लॉक में अपने पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार ने कोषागार के डबल लॉक में संबंधित दस्तावेजों पर नवागंतुक जिलाधिकारी से हस्ताक्षर कराते हुए विधिवत रूप से कोषागार का कार्यभार ग्रहण कराया गया। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जौनपुर जनपद से स्थानांतरित होकर गौतम बुद्ध नगर में आए हैं। इससे पूर्व श्री वर्मा कौशांबी जनपद के जिलाधिकारी, शासन में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं जनपद प्रतापगढ़ तथा मथुरा के सीडीओ भी रह चुके हैं। मनीष कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण करने के उपरांत एक भेंट में बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से जनपद में क्रियान्वयन की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करते हुए जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी के साथ में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी एल ए बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।