समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मा0 मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का समयबद्धता के साथ करें निस्तारण



उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुरूप विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने एवं जनपद की कानूनी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री एवं मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मैराथन समीक्षा बैठक सम्पन्न।


*जनपद के समस्त अधिकारियों को मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुरूप विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में गतिशीलता लाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।


*जनपद के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का समयबद्धता के साथ करें निस्तारण।


*प्रदेश के शो विन्डो जनपद गौतमबुद्धनगर के कार्या में ओर अधिक विकास कार्यो को गति करें प्रदान।


*विकास एवं कानून व्यवस्था की बैठक में जनपद में सभी प्रकार के अपराधों में कमी पाए जाने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के कार्य की मंत्री जी ने की सराहना।


नोएडा (अमन इंडिया) । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं व्यक्तिगत परख लाभ योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री एवं मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्या में गतिशीलता लाने एवं जनपद की कानून व्यवस्था को मानकों के अनुरूप सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट के सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना, गौ आश्रय स्थल एवं निराश्रित गौवंश संरक्षण योजना, गेहूं खरीद, किसानों के लिए खाद बीज की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, घरौनी वितरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण, रोजगार सृजन, महात्मा गांधी मनरेगा योजना, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड वितरण, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, आॅपरेशन कायाकल्प, राजस्व वसूली, आई0जी0आर0एस0 आदि कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी गण विकास से जुड़े हुए एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए अपने कार्य को अंजाम दें ताकि सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।*

*मा0 मंत्री जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम गोवंश संरक्षण के तहत जो गौशालाएं जनपद में संचालित की जा रही हैं सभी में मानकों के अनुरूप गोवंश को चारा उपलब्ध कराने की कार्यवाही के साथ-साथ उनका संचालन भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अनवरत रूप से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में समस्त अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण अपने परिसर में सुरक्षित स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सभी लगाए गए वृक्ष सुरक्षित बने रहें। मा0 मंत्री जी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों आहवान किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में अधिकारियों को कार्य करने के लिए स्वतंत्र वातावरण जो मिला है, उसके अनुरूप अनावश्यक दबाव न मानते हुये सकारात्मक सोच के साथ अपने अपने कार्यालयों में आने वाले आंगन्तुको के साथ मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये यह भी कहा कि अधिकारियों के द्वारा समय से अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के विकास कार्याे एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं सभी अधिकारी व कर्मचारीगण अपने अपने मुख्यालय पर ही प्रवास करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुये यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, इसलिए समस्त विभागीय अधिकारीगण विकास कार्याे के लिए प्राप्त बजट का उपभोग करते हुये अपने समस्त विकास कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी का आहवान करते हुये कहा कि जनपद के ऐसे लेखपाल जो 3 वर्ष से एक ही स्थान पर तैनात है, उनके तैनाती स्थल परिवर्तन करने की कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश का शो विन्डो कहा जाने वाला जनपद है और यहाॅ पर प्रदेश का सर्वोंगीण विकास संभव हुआ है। जनपद के समस्त अधिकारीगण स्वछन्द होकर टीम भावना के साथ सकारात्मक सोच से जनपद के विकास कार्यक्रमों को और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा0 मंत्री जी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात् उनकी जनपद में प्रथम बैठक है। जनपद के सर्वोंगीण विकास को लेकर उनके द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर औचक रूप से भी किसी भी कार्यालय एवं निर्माण साइट पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जायेंगा। कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रायः संज्ञानित हो रहा है कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जब अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर फोन किया जाता है तो अधिकारियों के द्वारा फोन रिसीव नहीं किये जा रहे है, यह स्थिति संतोषजनक नही है। वरिष्ठ अधिकारीगण इस दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये इस व्यवस्था को ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। विकास कार्यक्रमों की मैराथन बैठक का संचालन जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा किया गया एवं माननीय मंत्री जी को संचालित विकास कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने माननीय मंत्री जी को इस अवसर पर आश्वस्त किया कि विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो मार्ग निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में और अधिक गतिशीलता लाने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।*

*विकास कार्यक्रम की समीक्षा के उपरांत उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में गहन समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तारित रूप से माननीय मंत्री जी को जानकारी उपलब्ध कराई गई। माननीय मंत्री जी ने पाया कि जनपद में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के उपरांत सभी प्रकार के अपराधों में निरंतर स्तर पर कमी आई है इसके लिए पुलिस कमिश्नर एवं उनके सहयोगी अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं। माननीय मंत्री जी ने कहा कि आगे भी समस्त पुलिस अधिकारी इसी क्षमता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए नोएडा में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को कमिश्नर प्रणाली का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर, जेवर विधायक प्रतिनिधि राकेश राघव, संयुक्त पुलिस आयुक्त रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट धमेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सुनील शर्मा, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, लीड बैंक प्रबंधक विधुर भल्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।