डीएफएम फूड्स के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा संचालित परियोजना सजग के अंतर्गत समाजसेवी सम्मानित किया

 नोएडा (अमन इंडिया) । परियोजना सजग के अंतर्गत समाजसेवियों को किया गया सम्मानित : डीएफएम फूड्स के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा संचालित परियोजना सजग के अंतर्गत समाजसेवी


उपदेश श्रीवास्तव एवं विक्रम सेठी को समुदाय में उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग के लिए प्रोग्राम मैनेजर मिथिलेश तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में समाजसेवी उपदेश श्रीवास्तव ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि बच्चे यदि अपने स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान रखें तो वह स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और जीवन के विभिन्न पहलुओं में अच्छा कार्य कर सकते हैं l जबकि विक्रम सेठी ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है इसीलिए उन्हें अपने स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे वह स्वस्थ जीवन जीते हुए भविष्य में सफलता को हासिल कर सकते हैंl कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना समन्वयक श्रुति द्वारा किया गयाl कार्यक्रम के सफल आयोजन में फील्ड कोऑर्डिनेटर कविता शुक्ला, सोनम और कामना का योगदान रहाl