गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। युवाओं के लिए भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जनपद के पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में हुआ निर्णय पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि गण अपने-अपने क्षेत्रों में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की भ्रांतियों को करेंगे दूर भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की भ्रांतियों को दूर करने एवं सरकार की इस योजना के संबंध में विस्तार परक जानकारी सभी युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के सौजन्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करते हुए इस संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया। वहीं दूसरी ओर पूर्व अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के इस संबंध में सुझाव भी प्राप्त किए गए। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना बच्चों के भविष्य, फौज के भविष्य एवं राष्ट्र के गौरव के भविष्य से जुड़ी हुई योजना है। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि देश के गौरव में उनका योगदान रहा है आज उनके योगदान की आवश्यकता है अग्निपथ योजना को लेकर सभी पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि गण बच्चों के लिए रोल मॉडल के रूप में काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि गण अपने अपने क्षेत्र में युवाओं को अग्नीपथ योजना के संबंध में विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी को और अधिक स्मार्ट बनाने एवं युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है। यह सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। वह 4 साल के लिए फौज में नहीं जा रहे हैं बल्कि किसी कॉलेज में पढ़ने जा रहे हैं जिससे उनका व्यापक स्तर पर स्किल डेवलपमेंट संभव होगा। इसके उपरांत उन्हें रोजगार के हर क्षेत्र में अवसर प्रदान होंगे। इन सभी बातों के संबंध में हमारे पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि गण युवाओं को अच्छे से बता सकते हैं। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, वैट्रन एक्शन ग्रुप नोएडा के प्रतिनिधि कर्नल शैलेंद्र प्रताप सिंह, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि गण, पूर्व सैनिक विकास समिति जेवर के अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान एवं अन्य प्रतिनिधि गण, पूर्व सैनिक कल्याण समिति जेवर के अध्यक्ष भूदेव सिंह तथा अन्य प्रतिनिधि गण, एन ई एक्स सी सी के नरेंद्र सिंह तथा अन्य प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। सभी पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि गणों के द्वारा बैठक में अपने अपने सुझाव उपलब्ध कराएं साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर बैठकें आयोजित करते हुए युवाओं को अग्निपथ योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर करने की कार्यवाही की जा रही है और आगे भी निरंतर स्तर पर इस कार्य को जारी रखा जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में सभी सैनिक संगठन के प्रतिनिधि गण आगे बढ़कर गांव गांव में बैठक करते हुए युवाओं एवं उनके परिवारों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल के द्वारा किया गया।
पुलिस प्रशासन ने जनपद के पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक की
• Akram Choudhary
