पुलिस कमिश्नर ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की प्रगति का गहन फीडबैक लिया



 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर के बहुउद्देशीय हॉल में रिक्रूट आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय रविशंकर निम, डीसीपी लाइन्स शैलेन्द्र सिंह, एसीपी लाइन्स राकेश प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम सुरेश राय, प्रतिसार निरीक्षण द्वितीय कृष्णवीर सिंह, आरटीसी प्रभारी, समस्त आईटीआई, पीटीआई, अध्यापकगण सहित कुल 544 रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहें।

सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की प्रगति का गहन फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षण के अन्तर्गत आंतरिक एवं बाह्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें विशेष रूप से शस्त्र प्रशिक्षण पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आने वाले तकनीकी पहलुओं एवं बारीकियों को सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया गया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रशिक्षण स्तर का आकलन किया गया तथा पढ़ाए जा रहे विषयों के संबंध में प्रश्न पूछकर उनकी समझ को परखा गया। इसके अतिरिक्त रिक्रूट आरक्षियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, रहन-सहन तथा प्रशिक्षण अवधि के दौरान उपलब्ध सुविधाओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई। रिक्रूट आरक्षियों से उनकी संभावित समस्याओं के बारे में भी पूछा गया, किन्तु किसी भी रिक्रूट द्वारा किसी प्रकार की समस्या नहीं बताई गई। प्रशिक्षण के दौरान बैरक, मैस, इंडोर आउटडोर की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया।

अंत में पुलिस आयुक्त द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा गया कि शस्त्र अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाए। आवश्यकता अनुसार योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएं। साथ ही क्रिमिनोलॉजी एवं फॉरेंसिक विषय की कक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाए तथा आगामी शस्त्र अभ्यास फायरिंग को अत्यंत प्रभावी एवं व्यवस्थित ढंग से कराया जाए, जिससे फायरिंग की गुणवत्ता में अधिक से अधिक सुधार सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा शस्त्र प्रशिक्षण से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नो को सही उत्तर देने पर रिक्रूट आरक्षियों के उत्साहवर्धन हेतु रिक्रूट आरक्षी (1) 294 -सुरजीत (2.) 194 -राजेश कुमार व (3.) 107- रवि कुमार को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है।पुलिस कमिश्नर द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर एक दक्ष एवं संवेदनशील पुलिस बल के रूप में तैयार होने हेतु प्रेरित किया गया।