नोएडा (अमन इंडिया) एक तरफ जहा नोयडा एक्सप्रेस वे पर हर दिन दुर्घटनाओं के बारे में हम सब सुनते है वही दूसरी तरफ नोयडा ट्रैफिक पुलिस , 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स लगातार लोगो को सड़क पे आकर यातायात और सड़क सुरक्षा के बारे में लोगो को जागरूक
कर रहे है।जिससे किसी भी आपदा को टाला जा सके, नोयडा में विभिन्न सेक्टर के मेन रोड पे यू टर्न पर लोगो को उल्टा चलते पाया जाता है ऐसे में ये प्रायः दुर्घटना के कारण बनते है।
जागरूकता के माध्यम से लोग समझते दिखे और प्रतिज्ञा की कि आगे से वो ऐसा नही करेंगे।बहुत से नियम तोड़ने वाले ही लोगो को बाद में समझाते दिखे।
अब जब कि हर जगह कैमरे लगाए जा रहे है ऐसे में नियम तोड़ के बचने और चालान की शिकायत पे नियंत्रण किया जा सकता है।आज के अभियान में ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जयेंद्र गंगवार और वहा उपस्थित यातायात कर्मियो का साथ मिला।
आने वाले दिनों में और चौराहो और यू टर्न पे प्रोग्राम चला के लोगो को जागरूक किया जाएगा जिससे लोग जागरूक हो सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।