नोएडा (अमन इंडिया)। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग परियोजना अभियंता विजय कुमार रावल एवं फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 के बीच सेक्टर की सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक संपन्न हुई आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि सेक्टर 34 सेक्टर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने, सेक्टर 34 में एक पुरुष शौचालय बनाए जाने के संबंध में वार्ता हुई।
महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने सेक्टर की नालियों की सफाई, अवारा पशुओं संबंधी आदि बिंदुओं से परियोजना अभियंता को अवगत कराया।परियोजना अभियंता विजय कुमार रावल द्वारा अगले एक माह में आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने के साथ ही साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हेतु स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया ।
इस दौरान अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,कर्नल(रि) डॉ डी महापात्रा, कुलदीप मुंशी,सविता केदार, ज्योत्सनामयी आचार्य, स्वास्थ्य निरीक्षक अरुण झा,गौरव कुमार आदि मुख्य रूप से रहे।