लखनऊ (अमन इंडिया)। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परिवहन सुविधाओं व यात्रियों के लिये बस परिचालन को लेकर प्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार, परिवहन विभाग) दयाशंकर सिंह से मुलाक़ात किया। इस दौरान शोहरतगढ़ के विभिन्न ब्लॉकों को गोरखपुर से जोड़ने वाली सड़कों पर नियमित बसों का परिचालन व पब्लिक ट्रांसपोर्ट की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर हमने लिखित में आवेदन दिया। हमने मंत्री से शोहरतगढ़ में नये बस अड्डे का निर्माण हेतु भी आवेदन दिया
है। उक्त विषय को त्वरित संज्ञान में लेकर मंत्री महोदय जी ने बहुत जल्द इन सेवाओं का क्रियान्वयन करने हेतु हमें आश्वस्त किया। हमारे आवेदन में गोरखपुर से शोहरतगढ़ के लिये नियमित 2 बसों तथा शोहरतगढ़ से गोरखपुर के लिये नियमित 2 बसों का परिचालन शुरु करने की बात निहित है। आपसभी देवतुल्य जनता-जनार्दन की सेवा में आपकी बुनियादी जरुरतों से जुड़े हर सुविधाओं को आपतक पहुँचाने हेतु मैं हमेशा संघर्षशील एवं समर्पित रहूँगा।
इस अति महत्वपूर्ण विकास कार्य के आलोक में माननीय मंत्री जी की सकारात्मक आश्वासन एवं सहयोग के लिये हम अपने समूचे शोहरतगढ़ क्षेत्रवासियों की ओर से दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं एवं आभार प्रकट करते हैं।
हमारे द्वारा आम जनता की सुविध हेतु प्रस्तावित बसों का रूट व परिचालन विवरण इस प्रकार हैः-
1. गोरखपुर से फरेन्दा सिद्धार्थनगर, बढ़नी तक एक वातानुकूलित बस के साथ एक साधारण/ एक्सप्रेस बस।
2. गोरखपुर से बस्ती-बांसी, सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ़,बढ़नी तक एक वातानुकूलित बस व एक साधारण एक्सप्रेस बस