उपनिवेश मुक्त भारत मोर्चा गोला बाजार, मजरूदीनपुर, बीकापुर
न्यायपालिका और भारत को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त करके भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न राष्ट्र बनाया जाये - उपनिवेश मुक्त भारत मोर्चा
नोएडा (अमन इंडिया)। प्रेस क्लब नोएडा में उपनिवेश मुक्त भारत मोर्चा के तत्वाधान में स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वलदेव राज सूद, शिमला निवासी की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में वलदेव राज सूद ने कहा कि विश्व की बदलती हुई परिस्थितियों और युद्ध के हालातों में भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न उपनिवेश मुक्त भारत बनाने की घोषणा करने का वक्त आ गया है। जो कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी लिखा हमारा हम सब भारतीयों का कर्तव्य भी है।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक डाः गंगाराम तिवारी प्रदेश अध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी उ प्र ने बताया कि बताया कि जब अंग्रेज माउंटबेटन ने भारत की स्वतंत्रता की घोषणा करते हुए भारत को जबरदस्ती कॉमनवेल्थ के तहत अपने अधीन कर लिया तो हमें तभी पता चल गया था कि भारत की स्वतन्त्रता एक छलावा है। क्योंकि कॉमनवेल्थ के अधीन देशों का नियम है कि जो भी देश उसके अधीन होंगे उसके प्रधानमंत्री से लेकर सेनाध्यक्ष और न्यायधीशों तक को ब्रिटेन की महारानी और उसके ताज के प्रति वफादारी और निष्ठा की शपथ लेनी पड़ती है। हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश अब्दुल नजीर द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को उपनिवेशवाद से मुक्ति की मांग भी भारत की इसी गुलामी को जाहिर करती है। इंग्लैंड की महारानी का बिना भारत सरकार की अनुमति और बिना वीजा लिए भारत के दौरे पर आ जाना भी भारत के गुलाम होने की पुष्टि करता है। श्री तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी , वेक्सिनेशन का षडयंत्र ,न्यू वर्ड आर्डर, सन्तो एवं राष्ट्र भक्तों का उत्पीडन करके भारत को फिर से अंग्रेजों का गुलाम बनाने की साजिश रच रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने का आश्रय लेकर डब्ल्यूटीओ, डब्ल्यूएचओ, आईएमएफ और बिल गेट्स, रॉक फैलर एवं रोथचायल्ड जैसे लोग डालर,यूरो और पोंड की ताकत से भारत की संम्प्रभुता को हथियाने के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार का कर्तव्य है कि वह भारत के यु़द्धकाल के साथी रूस का साथ देकर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर तरुण कोठारी जी ने संपूर्ण प्रभुता सम्पन्न उपनिवेश मुक्त भारत साम्राज्य की स्थापना के लिए दिनांक 17 अप्रैल 2022 को बरवाला दिल्ली में राम मेहर मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जनता पार्टी के निवास स्थान पर संपन्न हुई बैठक में पारित प्रस्ताव का हवाला देते, भारत को उपनिवेश मुक्त सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिये इंग्लैण्ड की महरानी के लिये वीजा अनिवार्य करने की मांग भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी जी से की।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भारत साम्राज्य के प्रधानमंत्री और दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने कहा कि अंग्रेजी ताकते खासतौर से इंग्लैण्ड की महारानी और अमेरीकी खुफिया एजेन्सी सी आई ए नक्सली आतंकवादी ईसाई मिशनरियों और टुकड़े- टुकड़े गैंग से जुडे गिरोहो की फंडिंग करके भारत को एक ईसाई देश बनाने की साजिश को लगातार अंजाम दे रहे हैं। जो कोई भी इन देशद्रोही टुकड़े- टुकड़े गैंग की साजिश के खिलाफ बोलता है या कार्यवाही करता उसे या तो रास्ते से हटा दिया जाता है या बलात्कार के झूठे मुकदमें लगाकर बदनाम किया जाता या जेल में डाल दिया जाता है या जान से मारने का षडयन्त्र रचा जाता है। प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी की हत्या के साजिशकर्ताओं को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा द्व़ारा लगातार जमानत पर छोड़े जाना दूसरी तरफ धर्मरक्षक दारा सिंह और परम पूजनीय आसा राम बापू जी को 22 साल और 9 साल से एक दिन की भी पैरोल न देने से जाहिर होता है कि देशद्रोहियों के साथ देश की बड़ी बड़ी ताकते हैं। श्री जैन ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा मामले में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के घर पर उनके पुतले को जूता मारने के कथित प्रदर्शन मामले में भारत सरकार के कानूनों की अवज्ञा करके मुझे 14 महीने जेल में डाला गया। न्यायधीशों द्वारा प्रतिशोध की ज्वाला में जलकर निरपराधों को जेल में डालने से जाहिर है कि देश संविधान से नहीं चल रहा है जिसके लिये भारत में कानून का राज कायम रखना वक्त की मांग है।