इरोस टाइम्स के स्टूडियो में एकता मंच कि बैठक संपन्न हुए जिसमें एकता मंच नई टीम की घोषणा की







नोएडा (अमन इंडिया ) । इरोस टाइम्स  के स्टूडियो में एकता मंच कि बैठक संपन्न हुए जिसमें एकता मंच नई टीम की घोषणा की गई । 5  पदाधिकारी  2 मुख्य सदस्य चुने गए है जो कि इस प्रकार है।हसीब सैफी प्रेसिडेंट ,फिरोज़ खान सैफी वाईस प्रेसिडेंट ,नदीम सैफी जनरल सेक्रेटरी ,बाबू खान ट्रेजर ,फिरोज़ ख़ान सेक्रेटरी ,मोहम्मद चाँद मेम्बर और अशरफ खान भी मेम्बर बने ।चुनें गए सभी सम्मानित सदस्यों ने एकता मंच को मजबूत करने की बात कही । और इस मंच पर जायदा से जायदा लोग जुड़ सकें । इस अवसर पर इरोस टाइम्स के संपादक अनीस ने सभी सदस्यों का स्वागत किया ।