नोएडा (अमन इंडिया) । सपा नोएडा महानगर द्वारा सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय सेक्टर 53 नोएडा में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और महान समाजवादी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन सिद्धांतों और देश हित में किए गए अतुल्य योगदान पर विस्तार से चर्चा की। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जो देश की एकता अखंड और भाईचारे का प्रतीक है।
विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव ने समाजवाद के माध्यम से समानता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में रंजन कुमार को नोएडा महानगर का सचिव मनोनीत होने पर सभी लोगों ने उनको बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में विकास यादव ,बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, वीरपाल प्रधान, बबली शर्मा, लोकेश यादव ,टीटू यादव,राघवेंद्र दुबे, अंकुर पहलवान, कृपा शंकर यादव,संजीत यादव ,सोनू त्यागी, अशरफ अंसारी, बाबा जयवीर, विपिन चौहान, सौरभ मौर्य ,राज यादव, सतबीर यादव, प्रहलाद सिंह, रंजन कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।