यूक्रेन से लौटे छात्र सौरभ कौशिक से आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने मुलाकात की



नोएडा (अमन इंडिया)।


आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने युद्ध-ग्रस्त देश यूक्रेन से लौटे छात्र सौरभ कौशिक से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना नोएडा के होशियारपुर स्थित उनके घर पर छात्र एवं उनके घर वालों से मुलाकात कर पूरे हाल जाना उन्होंने बताया छात्र सौरव को वहाँ के मंजर को याद कर सिहर उठते हैं जो उन्होंने झेला वह कीव शहर से कई किलो मीटर पैदल चलकर रोमेनिया बॉर्डर होते हुये कई मुसीबतों को पार किस शनिवार को वापस स्वदेश लौटे । 

इस मौके पर आप बागपत जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, राकेश अवाना आदि पदाघिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।