जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित सुलह व मध्यस्थता केन्द्र में पक्षकारों के मध्य सुलहवार्ता से एक वर्ष पुराना वाद का निस्तारित किया


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित सुलह व मध्यस्थता केन्द्र में पक्षकारों के मध्य सुलहवार्ता से एक वर्ष पुराना वाद का निस्तारित किया


गया। 

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर में संचालित परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र में मीडियेशन वाद संख्या 340/2021 पूनम बनाम मनप्रीत सिंह के पक्षकारों के मध्य प्राधिकरण में कार्यरत मध्यस्थ अधिवक्ता चरन सिंह भाटी तथा  जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के प्रयास से पक्षकारों के मध्य प्रार्थना पत्र 156(3) द0प्र0सं0 में सबंधित न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश पारित किये जाने के पूर्व ही करीब 06 लाख रुपये से संबंधित विवाद को अन्तिम रुप से समझौता के माध्यम से निस्तारित करा दिया गया। उपर्युक्त मीडियेशन वाद में आवेदिका की तरफ से उपस्थित पूनम पत्नी मनोज व उनके अधिवक्ता  पवन कसाना तथा विपक्षी मनप्रीत सिंह चडढा व छः अन्य की तरफ से उपस्थित अधीकृत प्रतिनिधि  अतुल कुमार गहलोत ए0जी0एम0 के मध्य आपसी वार्ता से उपर्युक्त मामला समझौता से निस्तारित हुआ। उपर्युक्त मामले के दांेनो पक्षकार अत्यन्त ही प्रसन्न होकर कहा कि उनके मध्य बहुत ही सहज वार्ता से प्राधिकरण के प्रयास से मामले का निस्तारण हो गया। समस्त पक्षकार सुलह होने से अत्यंत प्रसन्नचित्त होकर अपने घर गए।उपर्युक्त जानकारी श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा दी गयी।