ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया)। सुन्दरकाण्ड पाठ एवं पुष्प होली मिलन कार्यक्रम गौरसिटी गौर इंटरनेशनल स्कूल में जी० एन० डब्ल्यूए भूमिहार त्यागी समाज द्वारा आयोजित किया
गया जिसमे गौड़सन्स डायरेक्टर मंजू गौड़, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, गौर इंटनेशनल स्कूल सीईओ आशीष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, दिल्ली एनसीआर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन व सुंदर पाठ का आनंद उठाया ।