गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। भारत गणराज्य के ७३ वें गणतंत्र दिवस उत्सव में होने वाली परेड के लिए गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तीन एनसीसी छात्रों का चयन किया गया है। ये छात्र आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजपथ पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विशेष रूप से प्रधानमंत्री रैली में भाग लेंगे। गलगोटियाज विश्वविद्यालय की ३१ वी यूपी कन्या एनसीसी वाहिनी की सार्जेंट ज्योति बिस्ट और सार्जेंट दीपिका नेगी का पीएम रैली के लिए चयन हुआ है। और ४० वी यूपी एनसीसी बटालियन के जूनिर अंडर ऑफ़िसर प्रियांशु दीक्षित को एनसीसी उत्तर प्रदेश का बेस्ट कैडट् चुना गया है। विश्वविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गार्गी त्यागी ने बताया की गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री रैली और बेस्ट कैडट के लिए चयन बहुत ही कठिन होता है। ये कैडेट्स देश के अलग अलग एनसीसी निदेशालयों से कठिन चयन प्रक्रियाओं से गुजर कर चयनित किये जाते है। उन्होंने बताया कि इन छात्रों के परिवार पहले से ही सेनाओं में सेवाएं दे रहे है। परिवार की देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर ये सभी छात्र सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते है। विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा ने बताया की तीनों छात्रों का चयन पंचशील बालक इंटर कालिज नॉएडा में चल रहे एनसीसी प्रसिक्षण शिविर और चयन कैंम्प में किया गया है ये तीनों उत्तर प्रदेश एनसीसी का प्रतिनिधत्व करेंगे।विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने इस राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए छात्रों और दोनों अधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा की यह छात्रों की अथक मेहनत और प्रयासों का परिणाम है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशान्त शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए उत्तर-प्रदेश से ५७ कैडेट्स का चयन किया गया है जिसमे से गलगोटियाज विश्वविद्यालय के ३ कैडेट्स का चुना जाना विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है