मंत्री पं० सुनील बराला जी की अध्यक्षता में श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।



*श्रम कल्याण परिषद उ०प्र० के मा० अध्यक्ष/राज्य मंत्री श्री पं० सुनील बराला जी की अध्यक्षता में श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।





*श्रम कल्याण परिषद उ०प्र० के मा० अध्यक्ष/राज्य मंत्री  पं० सुनील बराला की अध्यक्षता में श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित 08 श्रमिक कल्याण कारी योजनाओं जैसे ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्रविधिक श्रमिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना, राजा हरिशचन्द मृतक आश्रित सहायता योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना, चेतना चैहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना की समीक्षा बैठक आज विद्युत गेस्ट हाउस सैक्टर-38 नोएडा के सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा बैठक में अनुज पाण्डेय सदस्य श्रम कल्याण परिषद, राहुल जी, कमल कुमार एन.ई.ए. सेवायोजक प्रतिनिधि ट्रेड यूनियन सीटू के गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित श्रम विभाग कारखाना प्रभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें। सहायक श्रमायुक्त शंकर के द्वारा मा० श्री अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुये विभाग की ओर से प्रतिनिधित्व करते विभागीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

*मा० अध्यक्ष द्वारा श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारियो की सैक्टरवार समीक्षा की गयी। उनके द्वारा कारखानों/प्रतिष्ठानो के सेवायोजको से समन्वय स्थापित करते हुये एक सप्ताह के अन्दर हुये गोष्ठी करने के निर्देश दिये गये। मा० अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ऑफलाइन आवेदन पत्रो को कैम्प के माध्यम से संकलित कर अधिक से अधिक श्रमिको को लाभान्वित किया जाये एवं कारखाना के सहायक निर्देशक को कारखाने के पंजीयन के लिए कैम्प के आयोजन व श्रम विभाग को उपायुक्त वाणिज्यकर के साथ बैठक कर जी.एस.टी. की सूची प्राप्त करने तथा अधिकाधिक योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये जाये। एन.ई.ए. के कमल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग प्रमुख उद्योगपतियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लें जिससे योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके।

*मा० अध्यक्ष ने श्रम विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिला क्रीड़ा अधिकारी व खेल संघो के साथ बैठक कर चेतन चैहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना के अधिक से अधिक पात्र श्रमिक को चिन्हित कर आवेदन ऑफलाइन प्राप्त किये जाये। मा० अध्यक्ष द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुये शत प्रतिशत श्रमिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये और यह भी अवगत कराया गया है कि 9वीं योजना भी शीघ्र श्रम कल्याण परिषद में शामिल होने जा रही है। अन्त में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों एवं श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों, श्रम विभाग के अधिकारी गण को धन्यवाद देते हुये बैठक सम्पन्न हुयी।