रोटरी क्लब साहिबाबाद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता को सम्मानित किया

 स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता सम्मानित


ग़ाज़ियाबाद (अमन इंडिया)। गाजियाबाद के रोटरी क्लब साहिबाबाद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता को सम्मानित किया


गया है। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह, एसएसपी पवन कुमार और रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक अग्रवाल से सम्मानित किया है। इस मौके पर डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। लोगों में इस बीमारी को लेकर काफी डर भी है। ऐसे में कुछ ऐसे भी इंसान हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना वायरस से मुकाबले के लिए डटकर खड़े हुए। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पूरी तनयमता से ड्यूटी निभाई। लॉकडाउन में जब लोग घरों में थे तो डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस ड्राइवर सहित अन्य कर्मियों ने फ्रंट लाइन वर्कर बन कर कोरोना से मोर्चा लेने काम किया। अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में यह जो सम्मान उन्हें मिला है उन्हें निरंतर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रेरणा देगा। वहीं कर्म योद्धाओं का हौसला बढ़ाना समाज की जिम्मेदारी बनती है। मरीजों के इलाज के दौरान कई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान भी गंवाई है। यह सम्मान उनके समर्पित है। लोगों को चाहिए की वह कोरोना योद्धाओं का सम्मान करे। जिससे मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें बल मिले।