वी बिजनेस ने अपने सिक्योरिटी पोर्टफोलियो को बनाया सशक्त
-उद्यमों के लिए किया वी नेक्स्ट जनरेशन क्लाउड फायरवाॅल सोल्यूशन्स का अनावरण
मुंबई (अमन इंडिया)। डिजिटल, वर्क फ्राॅम होम के बढ़ते चलन एवं वर्कलोड के क्लाउड पर माइग्रेशन को देखते हुए उद्यमों के रोजमर्रा के कामों में भरोसेमंद सिक्योरिटी समाधान बेहद जरूरी हो गए हैं। कारोबारों को जोखिमों सु सुरक्षित रखने की आवश्यकता महसूस करते हुए, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा वी बिजनेस ने उद्यमों के लिए क्लाडड-डिप्लाॅयड सिक्योरिटी सोल्यूशन- वी क्लाउड फायरवाॅल के लाॅच के साथ अपने सिक्योरिटी पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत बना लिया है।
अपनी सहयोगपूर्ण रणनीति को जारी रखते हुए वी बिजनेस ने आधुनिक कारोबारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वी क्लाउड फायरवाॅल के लाॅन्च के लिए अग्रणी सुरक्षा तकनीक प्रदाता फस्र्टवेयर क्लाउड टेक्नोलाॅजी के साथ साझेदारी की है। फस्र्टवेव क्लाउड टेक्नोलाॅजी ने वी के ओपन स्टैक रैड हैड क्लाउड एनवायरनमेन्ट के लिए आधुनिक एवं समर्पित वी क्लाउड फायरवाॅल्स के डिजाइन में सहयोग प्रदान किया तथा फस्र्टवेव के क्लाउड कंटेंट सिक्योरिटी प्लेटफाॅर्म के माध्यम से इनका प्रबन्धन किया। फायरवाॅल सोल्यूशन पालो आॅल्टो नेटवक्र्स वी एम-सीरीज वर्चुअल नेक्स्ट-जनरेशन फायरवाॅल टेक्नोलाॅजी से पावर्ड हैं जो मार्केट लीडर्स में से एक है।
वी क्लाउड फायरवाॅल नेक्स्ट जनरेशन फायरवाॅल फीचर्स जैसे गेटवे एंटी-वायरस, डीडीओएस प्रोटेक्शन, सिक्योर वीपीएन, डेटा लाॅस प्रीवेन्शन, कंटेंट फिल्टरिंग, रियल टाईम इंटेलीजेन्स आदि के साथ आता है। इस लागत प्रभावी, प्रत्यास्थ एवं नेटवर्क आधारित समाधान में जीरो कैपेक्स, जीरो टच शामिल हैं, इसमें उद्यम को सेट-अप एवं रन के लिए कोई प्रेमाइस इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती। यह वन-स्टाॅप समाधान है, जो बड़े पैमाने पर तेज टर्नअराउण्ड देता है तथा इंटरनल आईटी टीम पर निर्भरता एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के बिना पूरी तरह से प्रबन्धित सेवाएं उपलब्ध कराता है।
सिक्योरिटी समाधान के बारे में बात करते हुए अभिजीत किशोर, चीफ एंटरप्राइज बिजनेस आॅफिसर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज उद्यम डिजिटल माध्यमों को तेजी से अपना रहे हैं और इस गतिशील वातावरण के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वे बड़े पैमाने पर अपनी आईटी एवं सिक्योरिटी क्षमता में सुधार करना चाहते हैं। क्लाउड ऐप्लीकेशन्स पर माइग्रेट करना और सुरक्षा संबंधी खतरों के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा को सुनिश्चित करना आज छोटे-बड़े सभी उद्यमों की प्राथमिकता बन गई है। वी क्लाउड फायरवाॅल एक प्रत्यास्थ सब्सक्रिप्शन बेस्ड समाधान है जो कारोबार संचालन को सुगम बनाता है और विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारों में सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है। वी क्लाउड फायवाॅल के लाॅन्च के साथ, वी बिजनेस ने समेकित एवं व्यापक कनेक्टिविटी की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है, जो हमारे एंटरप्राइज उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी के उत्कृष्ट समाधान उपलब्ध कराएगा।’’
इस साझेदारी पर बात करते हुए नील पोलोक, सीईओ, फस्र्टवेव क्लाउड टेक्नोलाॅजी ने कहा, ‘‘फस्र्टवेव को वी नेक्स्ट जनरेशन क्लाउड फायरवाॅल के लाॅन्च के लिए वी बिजनेस के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो वी बिजनेस सिक्योर इंटरनेट पोर्टफोलियो का अभिन्न हिस्सा है। वी बिजनेस और फस्र्टवेव क्लाउड दोनों की टीमों ने वी बिजनेस क उपभोक्ताओं को यह आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने के लिए कई महीनों तक कड़ी मेहनत की है। भारत में बिजनेस अब वी की बेस्ड सायबरसिक्योरिटी सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें क्लाड फायरवाॅल से लेकर ईमेल एवं वेब सिक्योरिटी तक सभी कुछ शामिल है, जिसे वी के बेहतरीन नेटवर्क एवं फस्र्टवेव के सीसीएसपी प्लेटफाॅर्म के जरिए उपलब्ध कराया जाता है। वी बिजनेस की यात्रा में सहयोग प्रदान करते हुए फस्र्टवेव की टीम बेहद उत्साहित है।’’
वी क्लाउड फायरवाॅल के साथ, विभिन्न क्षेत्रों जैसे बीएफएसआई, हेल्थकेयर, मैनुफैक्चरिंग, रीटेल, यात्रा, लाॅजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एनबीएफसी, शिक्षा आदि के बिजनेस एवं उद्यम प्रमाणित सुरक्षा पेशेवरों की सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रथाओं तथा 24ध्7 माॅनिटरिंग एवं मेजरमेन्ट सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।