सपा के क़द्दावर नेता आज़म खान की देखभाल के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली से लखनऊ बुलाई अनुभवी चिकित्सकों की टीम* - कुँवर बिलाल बर्नी
नोएडा (अमन इंडिया)।
विगत दिनों सीतापुर जैल से कोरेना संक्रिमत होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान के इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज में कोई कोताही न हो इस के लिये सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके इलाज के लिए स्पेशल फ़्लाइट से मैक्स अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम को दिल्ली से लखनऊ बुलाया है जो लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ मिल कर आज़म खान की मॉनिटरिंग और बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं ।
मेदांता के डायरेक्टर डाक्टर राकेश कपूर का कहना है के आज़म खान के स्वास्थ में लगातार सुधार हो रहा है । रिकवरी की स्पीड भी अच्छी है ।
डॉक्टरों की मेहनत, अखिलेश यादव की कोशिशों और शुभ चिंतकों की दुआओं से हम लोग उम्मीद करते हैं कि आजम साहब जल्द स्वस्थ होगे ।सपा नेता कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि अखिलेश यादव आज़म खान के स्वास्थ्य के लिए बेहद चिंतित है । वह पल पल मेदांता के चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते है।