कोरोना वैक्सीनेशन कल से 6 अस्पतालो से शुरू:जिलाधिकारी

नोएडा (अमन इंडिया)।


गौतम बुद्ध नगर से कोरोना को लेकर जनपद वासियों के लिए एक अच्छी खबर कल 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जनपद में छह स्थानों पर होगा आरंभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीनेशन का मिलेगा लाभ कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। कल दिनांक 16 जनवरी से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दिनांक 16 जनवरी को प्रथम दिन जहां जहां पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुभारंभ होगा उसमें सीएचसी बिसरख एवं भंगेल, चाइल्ड पीजीआई सेक्टर 30 नोएडा, जिम्स कासना ग्रेटर नोएडा, शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एवं कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27 में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त होगा। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्ण मानकों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनसामान्य को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हो सके।