नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव हाजी शमशेर अब्बासी को मनोनीत किए जाने पर फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत अभिनंदन

नोएडा(अमन इंडिया)। सेक्टर नौ स्थित पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव हाजी शमशेर अब्बासी जी को मनोनीत किए जाने पर फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत अभिनंदन


किया इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अध्यक्ष शहाबुद्दीन महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा महासचिव व हिंडन ब्लॉक के प्रभारी रिजवान चौधरी जी, शमशाद कुरैशी जी, तौफीक जी, टिंकू जी, छोटू जी, आशीफ जी, विनोद शाह जी , मोहम्मद लालू जी , परवेज जी, समीर जी ,कमरुद्दीन जी, जलालुद्दीन जी, महरउद्दीन जी , कैलाश जी, शिवम विकल गुर्जर जी, हर्ष गुर्जर ‌व तमाम साथियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।