नोएडा(अमन इंडिया)।वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा आगामी पर्व दीपावली व बाल दिवस के अवसर के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 02 दिवस तक चले कला प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती स्पून रेस, बैलून रेस, क्राॅकरी रेस, रंगोली, दीया डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । बच्चों की आयु को ध्यान में रखते हुये प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। बच्चों द्वारा कुछ नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, जिसमें उन्होनें राज्यों के लोक नृत्य को दर्शाया व साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बच्चों ने भ्रूण हत्या, बाल श्रम जैसे सामाजिक अपराधों एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्रीन दीपावली का संदेश दिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बहुत से बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों एवं महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु श्रीमती आकांक्षा सिंह द्वारा उपहार व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी कात्यान पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती शक्ति पत्नी श्री लव कुमार अपर पुुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था , श्रीमती संगीता सिंह पत्नी श्री रणविजय सिंह एडीसीपी नोएडा, श्रीमती सीमा सिंह पत्नी श्री योगेंद्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त, श्रीमती आकांशा सिंह पत्नी श्री रजनीश वर्मा सहायक पुलिस आयुक्त ,श्रीमती लता शर्मा पत्नी श्री शरद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त व श्रीमती रीना सिंह पत्नी श्री राम मोहन सिंह डिप्टी कमांडेंट 49वीं वाहिनी पी0ए0सी0 उपस्थित रहीं।