महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने के लिए सरकार का साप्ताहिक कार्यक्रम लॉन्च

नोएडा(अमन इंडिया)। गौतम बुध नगर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार के मिशन शक्ति अभियान का जनपद में आगाज मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी तथा जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा डीएम कैंप ऑफिस से एलईडी वेन एवं प्रचार वेन को झंडी दिखाकर किया गया रवाना संबंधित प्रचार वाहनों के माध्यम से की योजनाओं का किया जाएगा प्रचार प्रसार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष मिशन शक्ति अभियान 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रथम चरण में प्रारंभ किया गया है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान का आगाज आज जनपद में डीएम कैंप ऑफिस नोएडा से एक एलईडी वेन एवं प्रचार वाहन को नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं शासन से नामित इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संबंधित प्रचार वाहनों के द्वारा जनपद में महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक बनाने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उनको स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया है। इसकी सफलता में मीडिया का भी अहम भूमिका है। अतः सभी मीडिया बंधु मिशन शक्ति के अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रमुखता के साथ प्रसारित करेंगे तो जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान प्रथम चरण में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जनपद में संचालित किया जाएगा और इस महत्वाकांक्षी अभियान से महिलाओं बालिकाओं एवं पुरुषों की भी अहम भूमिका दर्ज कराते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा इस कार्यक्रम के लिए उन्हें नोडल अधिकारी नामित किया गया है उनके द्वारा स्वयं भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसके अनुरूप जनपद में कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक पीएन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी तथा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।