नोएडा(अमन इंडिया)। सेक्टर 26 स्थित सीताराम मंदिर में कल होने वाले मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में जिला मंत्री चमन अवाना के नेतृत्व में युवा साथियों के साथ । जिसके उपरांत मंदिर प्रांगण में घी के दियें भी जलाए गए। जिसके बाद चमन अवाना ने कहा पिछले 500 वर्षों का इन्तज़ार खत्म हुआ। कल दीपावली के जैसा त्यौहार होगा विश्व एंव देशभर के करोड़ो लोगो की मनोकामना कल 5 अगस्त के दिन भूमि पूजन के द्वारा पूरी हो जाएगी। पूरे देश मे उल्लास का माहौल एंव दीपउत्सव द्वारा जनभावना से प्रसन्नता जाहिर की जा रही है। इस मौके पर सचिन बैसोया,डॉ प्रसनजीत मैत्रा, मनीष नागर, कुन्दन कुमार,प्रदीप भारद्वाज, विनोद कुशवाहा,योगेंद्र चौधरी, गंगा कुमार, विक्रांत पायल,मनीष मिश्रा आदि उपस्थित थे।
प्रभु श्रीराम की आरती एंव हनुमान चालीसा का पाठ किया