सरकार ट्रांसपोर्टरो को तत्काल राहत दे : नोएडा बस एसोसियेशन

नोएडा(अमन इंडिया)।नोएडा बस एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप घुप्पर ने उत्तर प्रदेश, भारत सरकार ट्रांसपोर्टर को तत्काल प्रभाव से राहत दे।कोरोना काल में इस समय सबसे ज्यादा परेशानी का सामना ट्रांसपोर्टर को करना पड़ रहा है क्योंकि हर एक प्रकार का ट्रांसपोर्ट बंद पड़ा है चाहें बस ट्रक या टैक्सी हो सब के चक्के जाम है।


महासचिव अनिल दीक्षित ने कहा कि इस संकट की घड़ी में ट्रांसपोर्टर को लॉक डाउन अवधि के वाहन कर मे छूट प्रदान नहीं की गई है ऑनलाइन व्यवस्था में भी इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि लोग लॉक डाउन अवधि का वाहन कर छोड़कर अन्य महीनों का वाहन कर जमा कर दे।


नोएडा बस एसोसिएशन ने सरकार से 6 माह का वाहन कर माफ किया जाये और बिना पेनल्टी के वाहन कर को जमा किया जाये ऑल इंडिया परपिट की वयवस्था मुख्यालय स्तर से हटा कर सभागीय स्तर पर की जाये।इस अवसर पर निरंकार सिंह, कौशल अग्रवाल, अशोक चौहान, पी एस चौधरी, कुंवर नूर मोहम्मद, आलोक सिंह, सचिन कुमार, सुधीर अवाना, सी पी शर्मा, वेदप्रकाश, रामनिवास यादव,मानिस चावला, मनिन्दर सिंह, रमेश, वीरेंद्र सिंह, शकील अहमद,शिशोदिया और अनिल नागर मौजूद थे।