महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने योगेंद्र शर्मा को शील्ड और पत्र देकर सम्मानित किया
नोएडा(अमन इंडिया)।कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में हुए नॉक डाउन के कारण नोएडा शहर के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले दिहाड़ी मजदूर और रोज कमा कर खाने वाले गरीबों और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए फोनरवा द्वारा रसोई की शुरूबात सेक्टर 52 स्तिथ फोनरवा कार्यालय में की गई थी ।इस रसोई के द्वारा लगभग 2000 लोगों का खाना नोएडा प्राधिकरण को बांटने के लिए दिया जाता था । इस किचन को लगभग 40 दिन तक चलाया गया । नोयडा प्राधिकरण के अलावा फोनरवा के पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय पर भी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया था ।
इस उत्कृष्ट कार्य के लिये नोयडा प्राधिकरण द्वारा फोनरवा को पुरस्कृत किया गया है । आज फोनरवा कार्यालय में राजीव त्यागी, महाप्रबंधक, नोयडा प्राधिकरण द्वारा शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल शशी वैद, अशोक मिश्रा, टी सी गोड़, सुशील यादव, प्रमोद वोहरा,अशोक शर्मा, सुशील यादव, राजीव अग्गरवाल, नोयडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रवन्धक श्री मुकेश वैश्य, श्यामा प्रसाद, हिमांशु आदि उपस्थित थे।