कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल सेक्टर 30 में धरने पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने पहुँचे

नोएडा(अमन इंडिया): महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के नेताओ ने जिला अस्पताल सेक्टर 30 में धरने पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देने पहुँचे,सभी कर्मचारियों की मांगों सुनकर सीएमएस श्रीमती वंदना शर्मा से काँग्रेस के नेताओ ने मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया,काँग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कर्मचारियों के साथ खड़ा है, 



उपस्थित कार्यकर्ताओ में पूर्व महानगर अध्य्क्ष मुकेश यादव,एआईसीसी सद्स्य राजकुमार भारती,एआईसीसी सद्स्य दिनेश अवाना,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,पीसीसी सद्स्य लियाकत चौधरी,पीसीसी सद्स्य रामकुमार तंवर,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित अवाना,पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,वरिष्ठ नेता सोबिन्दर अवाना,पीसीसी सद्स्य अशोक शर्मा,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परुषोतम नागर,पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र अम्बावत,व्यपार प्रकोष्ट के सयोजक ऋषि गौतम,पूर्व ब्लॉक अध्य्क्ष दयाशंकर पांडेय,अली खान,परवेज आलम,अंजार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे