<no title>

नोएडा (अमन इंडिया): निठारी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय 14वां विशाल सुशील अवाना मेमोरियल टूर्नामेंट में आज कबड्डी का उद्घाटन नदबई राजस्थान से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व दोनों टीमों के हाथ मिलवा कर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से निठारी गांव में कांग्रेसी नेता ललित अवाना के भाई सुशील अवाना की स्मृति में दो दिवसीय कबड्डी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में इस तरह के आयोजनों से खेलों को बढ़ावा मिलता है। ग्रामीण स्तर पर प्रतिवर्ष इस प्रकार के टूर्नामेंटों से राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतिभाएं खेलों के माध्यम से निकली है जिन्होंने अनेक पदक विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किए हैं। पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बच्चों की जीवन शैली का एक हिस्सा है जिसे अभिभावकों को व सरकारों को विशेष महत्व देना चाहिए। टूर्नामेंट के आयोजक कांग्रेसी नेता ललित अवाना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर की कबड्डी की 22 टीमें भाग ले रही है। पहला मैच गढ़ी चौखंडी क्लब व ग्रेटर नोएडा क्लब के मध्य किया गया। टूर्नामेंट में विजयी टीम को 21000, द्वितीय टीम को ₹11000 व तृतीय टीम को 5100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार भी ₹1100 का रखा गया है। इस अवसर पर चौधरी बाली सिंह,किसान एकता संघ के अध्यक्ष सोरेन प्रधान, सोविंदर अवाना, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र अंबावता, शालू पंडित जी, राजेश कुमार, अशोक शर्मा, जीतन भाटी, शशि अंबावता, मनोज अवाना, बलराज चौधरी, इंदर अवाना सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।