रयान इंटरनेशनल स्कूल में निकेलोडियन इंडिया का अग्रणी बाल मनोरंजन फ्रैंचाइजी ने अपने गुरु कूल 3.0 कैम्पेन के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया

 




रयान इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
    नोएडा ( अमन इंडिया  )।  शिक्षक दिवस के अवसर पर सेक्टर- 39 स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में निकेलोडियन इंडिया का अग्रणी बाल मनोरंजन फ्रैंचाइजी ने अपने गुरु कूल 3.0 कैम्पेन के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर टीचर्स को आर से रैप के साथ एक मनोरंजक रैप मुकाबले में टीचर्स और बच्चों को जोड़ना था।
  यह मनोरंजक रैप की रचना में स्टूडेंट्स मनोरंजन और लर्निंग की मांग करते हैं और टीचर्स शिक्षा के महत्व की बात करते हैं, जिनके बीच संतुलन बहाल रखने की जरुरत है। यह कैंपेन में इस बात पर फोकस किया गया था कि किस प्रकार टीचर्स अपनी लर्निंग और बच्चों से 'कूल' कोशेंट को बढ़ाने के लिए अपरम्परागत तरीकों को अपना सकते है। रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि निकेलोडियन का साथ मिलने से शिक्षक दिवस समारोह का उत्साह बढ़ गया और हम इस दिवस को इससे बेहतर ढंग से एन्जॉय नहीं कर सकते थे। रैप बैंड 7बन्ताइज की मदद से बच्चों की विविध प्रतिभा का सामने आना सचमुच आनंददायक रहा। गुरु कूल 3.0 - आर से रैप कैंपेन के ताजा संस्करण के हिस्से के तौर पर बच्चों के मनपसंद किरदार शिव ने रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7बन्ताइज के साथ रैप का लाइव परफॉरमेंस दिया। अपनी मजबूत और सकारात्मक प्रभाव के लिए मशहूर, निकटून शिव और रैप करने वाले कलाकारों ने जोश बढ़ा दिया और बच्चों को एक जॉयराइड पर ले गए। इसके साथ ही बच्चों को रैप के कुछ टिप्स भी बताये तथा उन्हें अन्य गतिविधियों के माध्यम से शामिल किया।


Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image