नोएडा (अमन इंडिया) ग्रामीण विकास समिति के नेतृव में बिजली की समस्याओं को लेकर सर्वदलीय महापंचायत सेक्टर 16 मुख्य अभियंता के कार्यालय पर रखी गई,इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा सहित महानगर काँग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुँचकर ग्रामीण विकास समिति को अपना समर्थन दिया,महापंचायत को संबोधित करते होये उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि आप लोगो को अपनी लड़ाई लड़ते लड़ते 27 दिन बीत गए लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अस्वाशन देकर अपना पल्ला झाड़ दिया,इतनी भीषण गर्मी में लोग कैसे बीना बिजली रहे सकते है,भारत के प्रधान मंत्री हर घर को बिजली देने की बात करते है लेकिन इन लोगो के साथ सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है,जब से भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में आई है तब से किसान मजदूर गरीब परेशान है,युवा बेरोजगार है,महानगर काँग्रेस नोएड़ा के उपाध्यक्ष एव प्रवक्ता पवन शर्मा ने अपील करते होये कहा है कि अब समय आ गया है संघटित होने का एक साथ सभी राजनीतिक दलों एव सामाजिक सगठनों को लड़ाई लड़नी होगी,लोगो का हक सरकार नही दे पा रही है,महापंचायत में काँग्रेस के पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,प्रवक्ता पवन शर्मा,सचिव इंदरजीत तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुदीन,सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेतागण एव सामाजिक सगठनों के अध्यक्ष एव ग्रामीण समिति के तमाम नेतागण उपस्थित रहे,
बिजली की समस्याओं को लेकर सर्वदलीय महापंचायत