जी आई पी मॉल में स्थिति किडजेनिया मे तुर्किश एयरलाइंस और किडज़ानिया ने बच्चों के लिये एवियेशन अकादमी गतिविधि शुरू करने के लिए मिलाया हाथ

 


              
नोएडा (अमन इंडिया )।  तुर्किश एयरलाइंस और वैश्विक एजुटेनमेन्ट थीम पार्क किडज़ानिया ने मुंबई और दिल्ली एनसीआर के अपने भारतीय थीम पार्क्सर में किडज़ानिया एवियेशन अकादमी के लिये भागीदारी की घोषणा की है।


ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में किसी एयरलाइन ने किडज़ानिया में प्रतिष्ठापन निर्मित किया है ताकि बच्चों को उड्डयन उद्योग का मनोरंजक तरीके से ज्ञान दिया जा सके। अपने प्रकार का यह अनूठा गठबंधन किडज़ानिया इस्तांबुल में भी हैए जहाँ तुर्किश एयरलाइंस ने एवियेशन अकादमी को सहयोग दिया है।  


तुर्किश एयरलाइंस और किडज़ानिया इंडिया के बीच यह रणनीतिक भागीदारी अपने युवा यात्रियों को खुशनुमा अनुभव देने और भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिये तुर्किश एयरलाइंस का एक अन्य प्रयास है।


किडज़ानिया एक इनडोर थीम पार्क हैए जो शहर की तरह बनाया गया है और यहां एडल्ट वर्कप्लेस का दोबारा निर्माण किया जाता हैए ताकि 4 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं सीख सकें। विश्व में लगभग 27 जगहों पर स्थित इस पार्क का लक्ष्य बच्चों को शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करना हैए ताकि बच्चे विभिन्न पेशों के बारे में जान सकें। 


इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए तुर्किश एयरलाइंस में एशिया और फार ईस्ट के वाइस प्रेसिडेन्ट टुनके एमिनोग्लु ने कहाए ष्ष्हमने हमेशा अपने बाल यात्रियों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा है और इसके लिये रचनात्मक तरीके अपनाये हैंए जैसे उड़ान में इको.फ्रैंडली खिलौने देना और मनोरंजन के व्यापक विकल्प प्रदान करनाए ताकि उन्हें उड़ान का आनंद मिले। किडज़ानिया के साथ इस भागीदारी से हम बच्चों को उड्डयन उद्योग में कॅरियर बनाने के लिये प्रेरित करना चाहते हैं और उन्हें इस पेशे का बेहतर परिचय देना चाहते हैं।


किडज़ानिया इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मंदार नाटेकर ने कहाए ष्ष्हमने हमेशा रचनात्मक रोल.प्ले के जरिये बच्चों को कार्यजगत से जुड़ने का अवसर दिया है। तुर्किश एयरलाइंस के साथ हमारी भागीदारी ऐसा करने में हमारे रणनीतिक अभिगम को बल देती है और उद्योग विशेषज्ञ भी हमारे मूल्यों में विश्वास रखते हैं। इस भागीदारी के साथ हम अपने आगंतुकों को समृद्ध ग्राहक अनुभव प्रदान कर सकेंगे और उड्डयन उद्योग की वास्तविक समझ देंगे और हमें उम्मीद है कि हम उद्योग पेशेवरों की भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित करेंगे।


तुर्किश एयरलाइंस एवियेशन अकादमी में बच्चे तुर्किश एयरलाइंस के पायलट्स का रोल.अदा कर सकते हैंए ताकि उन्हें पता चले कि पायलट उड़ान से पहलेए दौरान और बाद में कैसे काम करते हैं। बच्चे तुर्किश एयरलाइंस के कैबिन क्रू का रोल.प्ले भी कर सकते हैंए ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना सीख सकेंय सुगम मील सर्विस से लेकर सुरक्षा निर्देश देने तकए जिसका बच्चे हमेशा सपना देखते हैं। इसके अलावाए तुर्किश एयरलाइंस क्रू आगंतुकों का विमानतल पर स्वागत भी करेगा। सभी बच्चों को एयरपोर्ट टिकट काउंटर से तुर्किश एयरलाइंस बोर्डिंग पास मिलेगा जिससे किडज़ानिया में उनकी यात्रा शुरू होगी।


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image