सावन में गंगा जल से वंचित रहेंगे नोएडावासी, पंद्रह दिन नहीं होगी गंगाजल की आपूर्ति
नोएडा ( अमन इंडिया )। सावन में लोग गंगा जल के लिए कांवड़ लेकर पैदल चल कर हरिद्वार जाते है और वहाँ से जल लेकर आते है लेकिन नोएडावासियों को 15 दिनों तक गंगा वाटर की सप्लाई नहीं मिलेगी। ये गंगाजल वॉटर की सप्लाई नोएडा प्राधिकरण पाइप लाइन की मरम्मत के लिए रोक रहा है। इसके अलावा घरों में पानी का प्रेशर भी कम हो सकता है। डीजीएम (जल) का कहना है कि ऐसे में किसी एरिया के लोगों के पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण की ओर से टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
प्राधिकरण ने नोएडा वासियों को सूचित किया है पाइप लाइन की मरम्मत के कारण 01 से 15 अगस्त-2019 तक नोएडा में गंगा वाटर की आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान ट्यूबवेल और रेलीवेल से पानी की सप्लाई की जाएगी। इस कारण घरों में पानी का प्रेशर कम हो सकता है।प्राधिकरण के डीजीएम (जल) बीएम पोखरियाल ने बताया कि जिस इलाके में पानी की समस्या रहेगी, वहां पर उपभोक्ताओं की मांग पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। डीजीएम ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे गाड़ी धोने, फर्श धोने और बागीचों की सिंचाई में पानी को बर्बाद न करें। लेकिन गंगा वाटर की आपूर्ति रोकने की टाइमिंग पर लोग सवाल उठा रहे है, उनका कहना है की सावन में गंगाजल का अपना महत्व है। सावन में लोग गंगा जल के लिए कांवड़ लेकर पैदल चल कर हरिद्वार जाते है और वहाँ से जल लेकर आते है। ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारी इस मरम्मत के काम सावन के महीने के शुरू होने से पहले या फिर बाद में कर सकते थे।