नोएडा प्राधिकरण ने गाँधी जयंती के अवसर पर एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया






नोएडा (अमन इंडिया ) । गाँधी जयंती के अवसर पर नौएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन प्रांगण में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और महात्मा गाँधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गांधी जी को स्मृति कर संगीत प्रस्तुत किया गया तथा उनके आदर्श “स्वच्छता ही ईश्वर की सच्ची सेवा है” को याद कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।