नोएडा (अमन इंडिया ) । श्री रामलीला महोत्सव 2025 का सफल समापन हो गया है। इस रामलीला महोत्सव के आयोजन के कार्य में हमारी टीम को लगे हुए लगभग पूरे 2 महीने हो गए है। बीच-बीच में कुछ कठिनाइयां भी आई ।लेकिन हमने इन कठिनाइयों को सभी भाइयों के सहयोग से दूर कर किया।
सबसे पहले विपिन ने धन्यवाद करना चाहूँगा हमारे बड़े भाई पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता का जिन्होंने हमारी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और रामलीला कराने में हमारी भरपूर मदद की।अब मैं धन्यवाद करना चाहूँगा पंडित कृष्ण स्वामी का जो हमारे कंधे से कंधा मिलाकर रामलीला मंचन के लिए दूर-दूर से कलाकारों को लाकर रामलीला में चार चाँद लगाते रहे हैं |
कोई भी आयोजन बिना प्रशासन के सहयोग के नहीं हो सकता, विपिन अग्रवाल ने सबसे पहले धन्यवाद करना चाहूँगा नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारियों का, दमकल विभाग, एलआईयू विभाग, यातायात विभाग और पुलिस विभाग का जिन्होंने रामलीला आयोजन के लिए सभी अनुमति समय पूर्व ही प्रदान कर दी ।
विपिन अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का हमारे नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा , अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद , हमारे विधायक पंकज सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, नोएडा प्राधिकरण के ACEO सतीश पाल, ओ.एस.डी महेंद्र प्रसाद, ओ.एस.डी देवेंद्र प्रताप सिंह, Addl C. P. राजीव नारायण मिश्रा, DCP यमुना प्रसाद, DCP डॉ प्रवीण रंजन सिंह, DCP शक्ति मोहन अवस्थी, CFO प्रदीप चौबे, नोएडा प्राधिकरण एस.पी.सिंह, महाप्रबंधक सिविल पूर्व राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर, राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, पूर्व विधायक विमला बाथम , मदन चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सपा प्रदेश सचिव राकेश यादव और श्री अमृत जैन का, जिन्होंने समय पर आकर दीप जलाकर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। इसके बाद पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के मंचन को अपने अखबार में स्थान दिया।विपिन एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ,थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह , चौकी इंचार्ज राणा का जिन्होंने पुलिस बल व सीआरपी बल के सहयोग एक सफल रामलीला करवाने में हमारी भरपूर मदद की।
विपिन ने कहा कि आयोजन समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन जी, कुमारी पूनम सिंह जी, महासचिव गिर्राज अग्रवाल जी , कोषाध्यक्ष CA मनोज अग्रवाल जी, मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता जी, मेला प्रमुख संजय गोयल जी, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव , स्वागत अध्यक्ष रामवीर यादव , मुख्य यजमान अशोक गोयल , संगठन मंत्री कार्तिक मिश्रा , मुख्य सलाहकार विकास बंसल , मंच संचालक संदीप अग्रवाल , सुरक्षा प्रमुख सुशील कुमार सिंघल जी, सह कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल और सतेंद्र शर्मा का जिन्होंने कंधे से कंधे मिलाकर रामलीला आयोजन में साथ दिया।
विपिन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व उनकी कार्यकारिणी का जिन्होंने कलाकारों के ठहरने के लिए अग्रवाल भवन में जगह दी ।तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूँगा हमारे मुख्य सहयोगियों का जिनके सहयोग से रामलीला सफलता पूर्वक संपन्न हो पाई ।
सुशील गुप्ता , पीयूष द्विवेदी , शरद कुमार सिन्हा, अभिषेक जैन , डॉक्टर कपिल सिंघल ,कुलदीप गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता , गौरव मित्तल ,पवन अग्रवाल , नवीन सोनी , सौरव अग्रवाल , विमलेंदु कुमार , सुनील जैन , गौरव छाबड़ा , श्रीधर गोयनका , राम अवतार सिंह , अखिल जैन , विजय अग्रवाल ,अरुण गोयल जी ,विकास जैन और दीपांशु अग्रवाल जी* का।
इनके साथ-साथ विपिन ने धन्यवाद किया हमारे सभी संरक्षक, विशिष्ट सहयोगी ,अति विशिष्ट सहयोगी अतिथि, विशिष्ट अतिथि, हमारे मार्गदर्शक मंडल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,हमारे सलाहकार मंडल, हमारे सहयोगी, हमारे सम्मानित अतिथि, हमारे प्रेरणा स्रोत ,हमारे उपाध्यक्ष, हमारे सचिव, हमारी कार्यकारिणी एवं हमारे सहयोगी संस्थाओं का जिन्होंने हमें सहयोग किया सभी का हृदय से धन्यवाद व अभिनंदन करता हूँ।