आरडब्ल्यूए सेक्टर-36 का चुनाव संपन्न अनीता बनीं अध्यक्ष और सनम यादव बनी ई ब्लॉक की अध्यक्ष



नोएडा (अमन इंडिया ) ।  अक्टूबर को सेक्टर-36 निवासी कल्याण समिति (आरडब्ल्यूए) के चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। चुनाव में कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे।

ब्लॉक-ए से  विनोद कपूर, अनिल मनशरमणी और मुकेश वार्षेय निर्वाचित हुए, जबकि ब्लॉक-बी से सुनील कुमार अरोड़ा,  आशु शर्मा और समन को विजेता घोषित किया गया। ब्लॉक-सी से  जगबीर चौहान और अतुल आनंद, ब्लॉक-डी से अनिरुद्ध बांगा, ब्लॉक-ई से सनम यादव (संतोषी प्रसाद), तथा ब्लॉक-एफ से अक्षत गर्ग, एन.के. जैन और संजय सक्सेना को चुना गया।

13 निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें अनीता को अध्यक्ष, आशु शर्मा को सचिव, संजय सक्सेना को कोषाध्यक्ष और विनोद कपूर को उपाध्यक्ष चुना गया।

रिटर्निंग ऑफिसर ब्रिगेडियर सेठी ने पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई, जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की। मतगणना सीनीयर सिटीजंस रूम में उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और वालंटियर्स की उपस्थिति में की गई।

सेक्टर में पुलिस और निवासियों के सहयोग से चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। असमर्थ मतदाताओं के लिए घर से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई। परिणाम घोषित होने के बाद विजेताओं ने मिठाई बांटकर सभी के साथ चुनाव की सफलता का उत्सव मनाया। डॉ. लीना चौहान उपस्थित रही ।