नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल फॉर्मूला हो रहा है सफल। अधिकतर टू व्हीलर वाहन चालक हेलमेट का कर रहे हैं प्रयोग। बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को लौटाया जा रहा है बैरंग सड़क दुर्घटनाओं में जन हानि को रोकने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा जनपद के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर विगत 1 जून से पेट्रोल पंप स्वामियों की सहमति के आधार पर नो हेलमेट नो फ्यूल का फार्मूला लागू किया गया था। वर्तमान में संज्ञानित हो रहा है कि अधिकतर पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन की ओर से जनहित में जारी किया गया फार्मूला सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है। सभी पेट्रोल पंप पर अधिकतर टू व्हीलर चालक हेलमेट का प्रयोग करते हुए पेट्रोल भरा रहे हैं। अभी भी कुछेक टू व्हीलर चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं। जिन्हें पेट्रोल पंप स्वामियों के द्वारा बिना तेल दिए हुए बैरंग लौटाया जा रहा है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि यह फार्मूला सभी टू व्हीलर चालकों की सुरक्षा के लिए लागू किया गया है। अतः सभी टू व्हीलर चालक अपना वाहन चलाते हुए हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी टू व्हीलर्स वाहन चालक के द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने के लिए जबरदस्ती की जाएगी तो संबंधित के विरूद्ध जिला प्रशासन कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। जिसमें संबंधित को जेल भी जाना पड़ सकता है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर
नो हेलमेट नो फ्यूल फॉर्मूला हो रहा है सफल