असीमित संभावनाओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश बना यूपीःमुख्यमंत्री
लखनऊ (अमन इंडिया ) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शुक्रवार को अशोक लेलैंडकंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया औरसिंदूर-रुद्राक्ष के पौधे भी रोपे। सीएम योगी ने निवेश के लिए हिंदुजापरिवार को शुभकामनाएं दीं और यूपी सरकार पर विश्वास के लिए आभारजताया। सीएम ने कहा कि यूपी के लिए यह निवेश अत्यंत महत्वपूर्ण है।2017 के पहले यूपी की अराजकता किसी से छिपी नहीं थी, निवेशकपलायन कर रहे थे परंतु 2017 में सरकार में आने पर हमने कहा कि यहअनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रदेश है। अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिएकुछ लोगों ने इसे बदनाम किया, लेकिन यूपी अब अनलिमिटेड पोटेंशियलयानी संभावनाओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश बन गया है। पिछलेआठ-साढ़े आठ साल में हुआ परिवर्तन इसका उदाहरण है। यह समारोहप्रदेश के प्रति उद्योगों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।
5000 यूनिट प्रतिवर्ष तक इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाना है
सीएम योगी ने कहा कि इस इकाई की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता अभी 2500 यूनिट प्रति वर्ष है। इसे चरणबद्ध ढंग से 5000 यूनिट प्रतिवर्ष तक बढ़ानाहै। यह परियोजना यूपी के औद्योगिक विकास व पर्यावरण संरक्षण केप्रति पीएम की प्रतिबद्धता और हम सभी के दृढ़ विश्वास का प्रतीक भी है।जब दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग व ग्लोबल कूलिंग से त्रस्त है। तमाम आपदाएंचुनौतियां खड़ी कर रही हैं। उन स्थितियों में हम सब भी अपने आप कोतैयार कर सकें, यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इस दिशा मेंकिए जाने वाला प्रयास का एक हिस्सा है। इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूपसे प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार की संभावनाएं भीविकसित हुई हैं।
आज यूपी के सभी 75 जनपदों में हो रहा निवेश
सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी के सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहाहै। सीएम ने बेहतर कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए बताया कि देश केएक्सप्रेसवे का 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी के पास है। देश में सर्वाधिकशहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों व मेट्रो का संचालनयूपी में हो रहा है। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी के पास है। देश मेंबन रहे दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यूपी से होकर जा रहे हैं। इन पर यूपीका लॉजिस्टिक टर्मिनल व लॉजिस्टिक एंड ट्रांसपोर्ट हब को भी विकसितकरने का कार्य हो रहा है। देश में पहली रैपिड रेल व वाटर वे का संचालनभी यूपी में हो चुका है।
जो प्रदेश 2017 के पहले उपद्रव से ग्रस्त था, वह अब उत्सव का प्रदेश है
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी पहचान का मोहताज औरउपद्रव से ग्रसित था, लेकिन आज यूपी उत्सव का प्रदेश है। यूपी अबबीमारू राज्य नहीं, बल्कि इसने खुद को रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप मेंस्थापित किया है। दृढ़ निश्चय से लिए गए फैसले, साफ नीयत व स्पष्टसोच के कारण "फियरलेस बिजनेस", "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" और"ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस" नए यूपी की पहचान बन चुके हैं। यहां परकोई निवेशक पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार नहीं हो सकता। यूपी मेंअब 34 सेक्टरियल पॉलिसी हैं, जिनके माध्यम से निवेशक किसी भीसेक्टर में निवेश करके यूपी की विकास यात्रा में योगदान दे सकते हैं।
"इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट" के दृष्टिकोण से निवेशकों का पसंदीदास्थल बन चुका है यूपी”
सीएम योगी ने पीएम मोदी के विजन-2047 का जिक्र किया और कहा किहर देशवासी ने भारत को विकसित-आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लियाहै। यह प्लांट मेक इन इंडिया के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के पीएम मोदीके संकल्प को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। यूपीआज "इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट" के दृष्टिकोण से देश-दुनिया के हरनिवेशक का महत्वपूर्ण पसंदीदा स्थल बन चुका है। पिछले 8-9 वर्ष मेंयूपी में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इसमें से 15 लाखकरोड़ के प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। अगले महीने छह लाखकरोड़ के अन्य निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। पांच लाखकरोड़ रुपये के प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में और हैं, जिनकी यूपी में ग्राउंडब्रेकिंग कराई जाएगी।
देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत का योगदान कर रहा यूपी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत का योगदानकर रहा है। यूपी की जीएसडीपी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 36 लाखकरोड़ की हो जाएगी। वित्तीय अनुशासन व बेहतर वित्तीय प्रबंधन के साथयूपी एक लक्ष्य लेकर चला है। प्रधानमंत्री जी ने 2027 में भारत कीअर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के रूप में बदलने को कहाहै तो हमने भी लक्ष्य तय किया है कि 2029-30 में यूपी वन ट्रिलियन डॉलरकी इकॉनमी बनेगा।
हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ा उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक व आईटी हब बननेकी राह पर तेजी से बढ़ा है। देश के मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का 55 फीसदी यूपी में बन रहा है। देश के 60 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक आइटम यूपीमें बन रहे हैं। यूपी "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" में टॉप अचीवर है।एमएसएमई, एआई, सेमीकंडक्टर, साइबर, रोबोटिक्स, ईवी, एग्रीटेक, फिनटेक, डीपटेक, हेल्थटेक, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंगव खेल जैसे क्षेत्र में यूपी तेज गति से आगे बढ़ा है। यूपी में 18 हजार सेअधिक स्टार्टअप हैं। यहां 76 इन्क्यूबेटर्स, सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस व 8 यूनिकॉर्न कार्य कर रहे हैं।
मात्र 18 महीने में देश को समर्पित हो रहा यह विश्वस्तरीय प्लांट
सीएम योगी ने कहा कि अशोका लेलैंड का ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांटएफडीआई व फॉर्चून-500 पॉलिसी का हिस्सा है। 2017 के पहले यूपी मेंएफडीआई का अंश ऊंट के मुंह में जीरा जैसा था, लेकिन आज यूपी नेअपनी पॉलिसी के माध्यम से एफडीआई व फॉर्चून-500 को आकर्षितकिया है। सीएम ने इस प्लांट की विशेषता का भी जिक्र किया और बतायाकि सितंबर 2023 में एमओयू हुआ। जनवरी 2024 में एलओआई व भूमिहस्तांतरण की कार्रवाई संपन्न हुई। मात्र 18 महीने में विश्वस्तरीय प्लांटनिर्मित होकर आज देश को समर्पित हो रहा है तो यह डबल इंजन कीफास्ट ट्रैक अप्रूवल प्रणाली और सुशासन का परिणाम है।
2024 में राष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में 19 फीसदी थीयूपी की भागीदारी
सीएम योगी ने कहा कि निवेश मित्र, निवेश सारथी व उद्यमी मित्र प्रणालीके माध्यम से हम विभागीय स्वीकृतियों, समन्वय व सतत हैंड होल्डिंग कोसुनिश्चित कर रहे हैं। परिणाम है कि ऑटो कंपोनेंट व ईवी इकोसिस्टम मेंयूपी तेजी से आगे बढ़ा है। यूपी के अंदर जो संभावनाएं हैं, आने वालेसमय में हम इसे और तेजी से बढ़ाएंगे। 2024 में राष्ट्रीय स्तर परइलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) बाजार में यूपी की भागीदारी 19 फीसदी थी।यूपी "फेम वन" व "फेम टू" का प्रमुख लाभार्थी है। यूपी में वर्तमान में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है।
यूपी के 10 हजार युवाओं को स्किल डवलपमेंट के साथ जोड़ने के लिएहिंदुजा ग्रुप करने जा रहा एमओयू
सीएम ने प्लांट में निर्मित बस का जिक्र करते हुए बताया कि यह 15 लाखकी 17-18 सीटर बस है। इसके अलावा स्कूल बस, सिटी टू सिटी कनेक्टकी दृष्टि से जो अन्य मैन्युफैक्चरिंग यहां प्रारंभ हुई हैं, यूपी की इलेक्ट्रिकव्हीकल पॉलिसी इसे नई गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी।यूपी सरकार इस प्लांट में प्रतिवर्ष यूपी के 10 हजार युवाओं को स्किलडेवलपमेंट के साथ जोड़ने का एमओयू हिंदुआ ग्रुप के साथ करने जा रहीहै। सीएम ने कहा कि युवा इस सेक्टर में भी आगे बढ़ रहे हैं। ईवी सेक्टरनई स्किल, नई तकनीक व नए भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग संस्थान भी इस दिशा में युवाओंको बढ़ाने के लिए तैयार हैं। देश का सबसे बड़ा श्रम शक्ति रखने वालाउत्तर प्रदेश ट्रस्ट एंड ट्रांसफॉर्मेशन की नई भूमिका के रूप में खुद कोस्थापित करेगा।
इस अवसर पर अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने अतिथियों कास्वागत किया, जबकि एमडी-सीईओ शेनू अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्रीब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्रीनंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक राजेश्वरसिंह, स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के सीईओ मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।