नोएडा पंजाबी एकता समिति का 11 को लोहड़ी पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा 11 जनवरी को धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी संस्थापक सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता को वर्ष 2026 की लोहड़ी का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
सेक्टर-51 स्थित वेडिंग विला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान नोएडा पंजाबी एकता समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 11 जनवरी को सेक्टर-51 स्थित शेवरान बैंक्वेट में लोहड़ी पर्व का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम यादगार और शानदार होगा। प्रेस वार्ता के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति के सभी संस्थापक सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता को वर्ष 2026 की लोहड़ी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था निरंतर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाती आ रही है। समिति द्वारा बुजुर्गों की स्मृति में प्रतिमाह नोएडा में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त सेक्टर-12 गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी के पावन अवसर पर पाठ एवं लंगर का आयोजन, सेक्टर-10 में एकादशी पर्व पर मीठे पानी की व्यवस्था, वीर बाल दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 गुरुद्वारा में कीर्तन एवं लंगर, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु प्रतिमाह फीस की व्यवस्था, मातृशक्ति द्वारा गौशाला में चारे का सहयोग तथा रामलीला में सहयोग जैसे अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्य संस्था द्वारा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नववर्ष, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा एक विशेष डायरी का विमोचन भी किया जायेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के संरक्षक एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, प्रदेश महासचिव नरेंद्र चोपड़ा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सोनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा सहीत अन्य मौजूद रहे।