डॉ महेश शर्मा की माता को हजारों लागों ने दी श्रद्धांजलि








 

 डॉ. महेश शर्मा की माताजी की शोकसभा में दिग्गज नेताओं और सामाजिक संस्थाओं की भारी मौजूदगी

नोएडा (अमन इंडिया) । सोमवार को नोएडा स्टेडियम में एक भावुक वातावरण उस समय देखने को मिला जब गौतमबुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की ललिता शर्मा की शोक सभा आयोजित की गई।

क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ-साथ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख नेता तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे और दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शोक सभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ सांसद जगदम्बिका पाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश जी, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधायक विनय वर्मा,सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज, खुर्जा विधायक मीनाक्षी, टीवी9 के डायरेक्टर हेमन्त शर्मा, यूफ्लेक्स समूह के चेयरमैन अशोक चतुर्वेदी, स्वामी यत्यात्मानंद गिरी महाराज, शनि धाम के दाती महाराज, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ के.सी. त्यागी सहित अनेक प्रमुख हस्तियों ने उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।सभा के दौरान वक्ताओं ने स्व. ललिता शर्मा के व्यक्तित्व, उनके संस्कार, समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और परिवार को उनके द्वारा दिए गए मूल्यवान जीवन-आदर्शों का उल्लेख किया।

उपस्थित लोगों ने कहा कि ललिता शर्मा एक सौम्य, सरल और सेवा भाव से भरी महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में सभी के प्रति प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया।स्थानीय निवासियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों, आरडब्ल्यूए, महिला संगठनों और क्षेत्र के बुजुर्गों ने भारी संख्या में पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। स्टेडियम परिसर में लोगों की भीड़ घंटों तक श्रद्धांजलि अर्पित करती रही।