नोएडा (अमन इंडिया ) । फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की नव-नियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने नोएडा शहर के विधायक पंकज सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा शहर की विभिन्न जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान का निवेदन किया।
इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि माननीय विधायक के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आरडब्ल्यूए के साथ बैठक तो की गई, परंतु अभी भी आरडब्ल्यूए से संबंधित अनेक कार्य लंबित हैं। इन कार्यों के पूर्ण न होने के कारण नोएडा का समग्र विकास प्रभावित हो रहा है।
फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने कहा कि नोएडा के विभिन्न सेक्टरों को आपस में जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नोएडा में चहुंमुखी विकास के साथ नए सेक्टरों का विस्तार हुआ है, जिसके कारण पुराने और नए सेक्टरों के बीच 10 से 20 किलोमीटर तक की दूरी हो गई है। उचित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के अभाव में निवासियों को एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर तक आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सिटी बस सेवा के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अत्यंत आवश्यक है।
विधायक पंकज सिंह ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आरडब्ल्यूए और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि आरडब्ल्यूए द्वारा निवासियों के हित में उठाई गई सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर फोनरवा द्वारा माननीय विधायक को 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाट साहब लोहिया (एडवोकेट), संजय चौहान, श्याम सिंह यादव, विनोद शर्मा, जी.एस. सचदेवा, ओमवीर बंसल, कोशिंदर यादव, राजेश सिंह, अनुज गुप्ता, अनीता, भूषण शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।