हिमाचल व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल पहुँचे जगदीश शर्मा के निवास पर



नोएडा (अमन इंडिया) । बृहस्पतिवार को हिमाचल व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  कलराज मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार एवं नोएडा मीडिया क्लब के सचिव जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी तथा कांग्रेस नेता स्टेट कोऑर्डिनेटर (यूपीसीसी) बागपत प्रभारी सतेन्द्र शर्मा व यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य यतेन्द्र शर्मा की चाची स्वर्गीय पुष्पा शर्मा के निधन पर सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव स्थित आवास में परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान नोएडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रकाश अस्पताल के चेयरमैन डॉ. विजय सिंह चौहान भी साथ रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना की।गौरतलब है कि बीते 26 नवम्बर को लंबी बीमारी के चलते श्रीमती पुष्पा शर्मा का निधन हो गया था। शोक प्रकट करने पहुंचे नेताओं के साथ क्षेत्र के कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।