चुनाव के लिए फोनरवा ने टीम बनाई


नोएडा (अमन इंडिया ) । फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के आगामी चुनावों को लेकर सेक्टर-45 स्थित फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आगामी चुनाव के लिए एक सशक्त एवं उपयुक्त टीम के चयन हेतु गठित समिति ने विचार-विमर्श किया। समिति के अध्यक्ष  गोविंद शर्मा ने इस अवसर पर 19 अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गठित नई टीम एक संतुलित (बैलेंस्ड) टीम है।जिसमें कुल 21 पदाधिकारी शामिल हैं और ये सभी नोएडा के विभिन्न सेक्टरों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 गोविंद शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई टीम नोएडा के विकास एवं नागरिक कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी और शहर की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

फोनरवा टीम 2026-2028 अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ,महासचिव के के जैन ,कोषाध्यक्ष पवन यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक मिश्रा देवेन्द्र चौहान, उमाशंकर शर्मा , उपाध्यक्ष, लाटसाहब लोहिया ,संजय चौहान, प्रदीप वोहरा , श्याम सिंह यादव सचिव ,डॉ जी. एस सचदेवा ,देवेन्द्र यादव , विनोद शर्मा ,ओमवीर बंसल ,सचिव लीगल, अशोक शर्मा  सह सचिव कोशिंदर यादव,  राजेश सिंह ,अनुज गुप्ता, अनीता सह कोषाध्यक्ष भूषण शर्मा टीम बनाई है ।