फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने आने वाले चुनाव को लेकर कार्यालय पर बैठक आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के आगामी चुनावों को लेकर सेक्टर-45 स्थित फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

आगामी चुनाव के लिए एक सशक्त एवं उपयुक्त टीम के चयन हेतु गठित समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष श्री गोविंद शर्मा ने श्री योगेंद्र शर्मा को अध्यक्ष तथा श्री के.के. जैन को महासचिव घोषित किया। बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए दोनों को बधाई दी।योगेंद्र शर्मा को अध्यक्ष तथा  के.के. जैन महासचिव चौथी बार इन पदों पर चुनाव  लड़ रहे हैं।

 गोविंद शर्मा ने बताया कि समिति के अन्य सदस्यों की घोषणा कल सुबह की जाएगी। इस अवसर पर  योगेंद्र शर्मा और के.के. जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि आरडब्ल्यूए से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ नोएडा के समग्र विकास हेतु आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे।